S--- title: सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर - Hindi Grammar ---

सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


सर्वनाम (Pronoun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(41) संबंधवाचक सर्वनाम का प्रयोग किस वाक्य में हुआ है?
(A) जो करेगा सो भरेगा।
(B) जैसी करनी वैसी भरनी।
(C) उसके पास कुछ है।
(D) वह इधर ही आ निकला।
उत्तर- (A)

(42) मैं आप चला जाऊँगा। इस वाक्य में 'आप' कौन-सा सर्वनाम हैं?
(A) पुरुषवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) निजवाचक सर्वनाम
(D) संबंधवाचक सर्वनाम
उत्तर- (C)

(43) आप कहाँ जा रहे थे? इस वाक्य में 'आप' क्या है?
(A) निजवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) पुरुषवाचक सर्वनाम
उत्तर- (D)

(44) इन वाक्यों में से किस वाक्य में 'वह' का प्रयोग संबंधवाचक के रूप में हुआ है?
(A) वह घर पर रहकर ही अपना परिवार चला रहा है।
(B) वह घोड़ा है, जो बहुत तेज दौड़ता है।
(C) वह पता नहीं क्या चाहता है।
(D) जो मेहनत करेगा वह सफल होगा।
उत्तर- (D)

(45) कौन-सा कथन सत्य हैं-
(A) सर्वनाम संज्ञा की पुनरावृत्ति को रोकता है।
(B) सर्वनाम संज्ञा की तरह प्रयुक्त होता है।
(C) सर्वनाम का भी अपना लिंग-वचन होता है।
(D) सर्वनाम के बिना भी वाक्य सुन्दर हो सकते हैं।
उत्तर- (A)

(46) पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने प्रकार होते हैं?
(A) चार
(B) पाँच
(C) आठ
(D) तीन
उत्तर- (D)

(47) 'कौन' का प्रयोग किसके लिए होता हैं?
(A) सजीवों के लिए
(B) निर्जीवों के लिए
(C) दोनों के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)

(48) सर्वनाम पद के अंतर्गत आते हैं?
(A) विकारी
(B) अविकारी
(C) अव्यय
(D) उक्त तीनों
उत्तर- (A)

(49) 'जिसका' किस सर्वनाम का यौगिक रूप है?
(A) वह
(B) ये
(C) जो
(D) सो
उत्तर- (C)

(50) मैं फ़िल्म देखना चाहता हूँ। रेखांकित शब्द कौन सा सर्वनाम हैं?
(A) निजवाचक सर्वनाम
(B) निश्चयवाचक सर्वनाम
(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(D) पुरुषवाचक सर्वनाम
उत्तर- (D)